Search

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Lagatar desk  :  सिमर भाटिया, धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी, 2026 को रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही यह फिल्म चर्चा में आ गई और अब इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.

 

अगस्त्य नंदा ने बड़े पर्दे पर किया डेब्यू

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने साल 2026 की पहली फिल्म ‘इक्कीस’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस वॉर ड्रामा को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी. इस बीच, दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. ऐसे में यह फिल्म उनकी अंतिम स्क्रीन अपीयरेंस बन गई.

 

‘इक्कीस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 7 करोड़

अगस्त्य नंदा स्टारर यह वॉर फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये कमाए.यह संख्या अच्छा माना जा रहा है क्योंकि फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है. वहीं, इसी दिन रिलीज़ हुई हाई-एक्सपेक्टेशन रोम-कॉम ‘तू मेरी मैं तेरा’ ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे.

पहले दिन की कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने गुरुवार, 01 जनवरी, 2026 को कुल 31.94% कलेक्शन की. सिनेमाघरों में शो के हिसाब से कलेक्शन इस प्रकार रही:

सुबह शो: 12.09%

दोपहर शो: 35.29%

शाम शो: 46.77%

रात शो: 33.62%

 

फिल्म की कहानी और कास्ट

 

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद हुए थे. उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर, श्री बिश्नोई और एकावली खन्ना भी नजर आए. धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखने की वजह से दर्शक भावुक हो सकते हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp