- अबुआ सरकार नहीं सुन रही आदिवासियों की आवाज
Ranchi : सिरमटोली स्थित सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैम्प निर्माण को लेकर आदिवासी संगठनों में गहरी नाराजगी है. इसको लेकर आज मंगलवार को प्रेस क्लब में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के बैनर तले प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में आदिवासी नेताओं ने वर्तमान सरकार को दिकु सरकार करार देते हुए उस पर धार्मिक आस्था की अनदेखी करने और आदिवासी विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही ऐलान किया कि वे 14 मई को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. सभा के प्रमुख संजय पाहन ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के पास पुलिस बल और बंदूक की नोक पर फ्लाईओवर रैंप का निर्माण कराया गया है. यह आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था और सरना धर्म स्थल का सीधा अपमान है. उन्होंने कहा कि एक-एक आदिवासी ने अबुआ सरकार को सत्ता में लाने में सहयोग किया. लेकिन आज न हमारी बात सुनी जा रही है, न कोई संवाद हो रहा है. यहां तक कि अबुआ सरकार में विधायक और मंत्री तक की की भी आवाज अनसुनी की जा रही है. पाहन ने बताया कि धार्मिक स्थल की रक्षा, सरना धर्म की पहचान और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए 14 मई को राजभवन के सामने शांतिपूर्ण धरना होगा. उन्होंने कहा कि सरहुल शोभायात्रा जैसी सांस्कृतिक परंपराएं आज वैश्विक पहचान बना चुकी हैं, लेकिन सरकार इन्हें दबाने की कोशिश कर रही है. इस मौके पर रवि तिग्गा, प्रभा तिर्की, सुशिल उरांव, सुका पाहन समेत सैकड़ों सरना धर्मावलंबी मौजूद थे.