Search

यूसिल अस्पताल के धीरज कुमार भोल ने अपने घर को बागवानी से सजाया

Jadugora : यूसिल अस्पताल में कार्यरत धीरज कुमार भोल ने अपने घर को बागवानी के माध्यम से इस कदर सजा दिया है .कि उसका आंगन अब दुर्लभ फूलों की दर्जनों प्रजातियों से महक उठा है. इन फूलों की सुगंध और खूबसूरती राहगीरों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है.धीरज कुमार भोल का आवास यूसिल कॉलोनी में शिव मंदिर से संपदा विभाग की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित है. इस सड़क से गुजरने वाले लोग अक्सर उनकी बागवानी की सराहना करते नहीं थकते.धीरज कुमार भोल बताते हैं कि उनका पर्यावरण के प्रति प्रेम बहुत पुराना है. इसी प्रेम ने उन्हें बागवानी की ओर प्रेरित किया. आज उनके आंगन में खिले फूलों की खुशबू से पूरा जादूगोड़ा महक रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp