Shubham Kishore Ranchi: रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन
(आरडीसीए) के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने
किया. जेएससीए रैकेट कैंपस में
आरडीसीए के कार्यालय उद्घाटन में
पहुंचे. धोनी का स्वागत
आरडीसीए के सचिव शैलेंद्र कुमार ने बुके देकर
किया. इस दौरान वहां
वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया
गया. मौके पर जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय, पूर्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, संजय सिंह, सुनील कुमार, विभूति भूषण, जय कुमार सिन्हा मौजूद
रहे. [caption id="attachment_739081" align="alignnone" width="1600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Dhoni.jpg"
alt="" width="1600" height="1066" /> तस्वीर- रांची डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन करते महेंद्र सिंह धोनी[/caption]
इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-and-xi-jinping-seen-holding-talks-in-johannesburg-pm-to-leave-for-greece/">मोदी
और शी जिनपिंग जोहानिसबर्ग में बातचीत करते नजर आये, पीएम यूनान रवाना होंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment