Search

IPL से पहले ‘एनिमल’ अवतार में नजर आए धोनी,वीडियो वायरल

Lagatardesk : IPL 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं .शुक्रवार 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का आगाज़ होगा. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे धोनी फिल्म एनिमल लुक में नजर आ रहे हैं. "> दरअसल धोनी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक मजेदार एड शूट किया है, जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म `एनिमल` की  नकल करते नजर आ रहे है. यह एड ​​इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी ईमोटरैड का है. जिसमें वो रणबीर के मशहूर किरदार रणविजय सिंह की भूमिका निभाई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें धोनी लंबे बालों में नजर आ रहे है. करियर के शुरुआती दिनों में धोनी इसी लुक में नजर आते थे.

`एनिमल` बने धोनी

  इलेक्ट्रिक साइकिल के इस पूरे एड में धोनी ‘एनिमल’ फिल्म का सीन क्रिएट करते नजर आ रहे हैं. ये वही सीन हैं, जिसमें रणबीर को खतरनाक अंदाज में अपनी कार से बाहर निकलते और अपने साथियों के साथ सड़क पार करते हुए दिखाया गया था. लेकिन मजेदार बात ये है कि इस एड में धोनी इलेक्ट्रिक साइकिल में से एक के साथ सड़क पार करते हुए दिख रहे हैं.  एड में वांगा और धोनी के बीच बातचीत होती है.  

23 मार्च को चेन्नई में धोनी का पहला मैच

  बता दें कि धोनी अभी आईपीएल में अपने 18वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. धोनी जल्द ही अपनी टीम सीएसके के साथ मैदान में उतरने वाले हैं.23 मार्च को चेन्नई में उनका पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp