Search

धोनी का नया अंदाज: मछली पकड़ते दिखे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

Ranchi: आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में धोनी काले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं, जिस पर 'ड्यूटी', 'ऑनर' और 'कंट्री' लिखा हुआ है.

धोनी का सैन्य प्रेम

धोनी का भारतीय सेना के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वे अक्सर इंडियन आर्मी की टीशर्ट पहनकर देखे जाते हैं. धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर टेरिटोरियल आर्मी में हैं और उन्होंने 2019 में कश्मीर में 15 दिनों तक सेवा भी दी थी.

रिटायरमेंट की अटकलें

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. धोनी ने कहा है कि अगले 4-5 महीनों में वे अपने शरीर की मेहनत को देखेंगे और उसके बाद ही अपने भविष्य के बारे में फैसला लेंगे.

वायरल तस्वीर का सच

वायरल तस्वीर में धोनी के फार्म हाउस की बात कही जा रही है, जहां वे मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस धोनी के इस नए अवतार को देखकर खुश हो रहे हैं.

धोनी के फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस उनकी तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस धोनी के इस नए अवतार को देखकर काफी उत्साहित हैं और उनकी तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp