Search

ढोरी, बीएंडके और कथारा जीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

बेरमो. छठ पर्व के मद्देनजर सीसीएल ढोरी, बीएडके और कथारा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण जीएम एमके अग्रवाल, एमके राव और एम के पंजाबी ने सोमवार को किया. ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बालू बैंकर फुसरो हिंदुस्तान पुल, खास ढोरी, कल्याणी स्थित दामोदर नदी घाटों एवं आस-पास के क्षेत्र में नुकीले पत्थरों को बालू से ढकने और समतल कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने अन्य घाटों के आसपास बालू डलवाने एवं व्रतियों के मार्ग की समुचित सफाई करने का भी निर्देश दिया. पदाधिकारियों को सभी सड़कों की सफाई, गंदे घाटों एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़कों व घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था पर फोकस करने की हिदायत दी, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद ,एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह इंजीनियर वीके सिंह,समाजसेवी सतीश सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़े : छठ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182787&action=edit">छठ

-पूजा टॉकिज से मिश्रित भवन चौक तक नहीं चलेंगे वाहन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp