Lagatar desk : रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ भले ही अब रिलीज के एक महीने का सफर पूरा कर चुकी हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा अब भी कायम है.शुरुआती दिनों जैसी रफ्तार भले ही अब नहीं रही, फिर भी फिल्म की कुल कमाई लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है.
एक महीने में शानदार प्रदर्शन
‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि वीकडेज़ में भी मजबूत पकड़ बनाए रखी. यही वजह रही कि फिल्म ने लगातार कई हफ्तों तक डबल डिजिट में कमाई की और हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में अपनी जगह बनाई.
कुल कलेक्शन 824 करोड़ के पार
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ का 31 वें दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 824 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही अब फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी हो गई हो, लेकिन इसके बावजूद इसका लाइफटाइम बिजनेस 850 करोड़ रुपये के करीब तक जा सकता है.
आने वाली बड़ी फिल्मों से मिलेगी चुनौती
हालांकि आने वाले दिनों में साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्मों की रिलीज के चलते ‘धुरंधर’ के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. इसके बावजूद फिल्म ने अब तक जो आंकड़े छुए हैं, वे इसे साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में शामिल करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment