Lagatar desk : आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त धमाल मचा रही है. रिलीज़ के 10वें दिन फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी कमाई दर्ज कर इतिहास रच दिया. इस दिन के कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि ‘जवान’, ‘पठान’, ‘एनिमल’ के साथ-साथ ‘RRR’, ‘बाहुबली 2’ और ‘कांतारा: चैप्टर 1’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.
दूसरे रविवार को रिकॉर्डतोड़ कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 10वें दिन 59 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की, जो अब तक किसी भी फिल्म की 10वें दिन की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है. इससे पहले शनिवार को भी फिल्म ने 53 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.अब तक फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 351.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
10वें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है, जिनमें शामिल हैं -
जवान – 31.8 करोड़ रुपये
पठान – 14 करोड़ रुपये
एनिमल – 36 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 (हिंदी) – 46 करोड़ रुपये
बाहुबली 2– 34.5 करोड़ रुपये
RRR– 20.5 करोड़ रुपये
कांतारा: चैप्टर 1 – 14.25 करोड़ रुपये
कहानी और अभिनय ने दर्शकों को बांधा
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म पाकिस्तान के कराची में हुए रियल गैंग वॉर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में ‘ऑपरेशन धुरंधर’ की कहानी, दमदार एक्शन, मजबूत भावनात्मक पक्ष और किरदारों की गहराई दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है.अक्षय खन्ना का गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार खासतौर पर सराहा जा रहा है, जो धीरे-धीरे दर्शकों की सहानुभूति जीत लेता है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार
फिल्म ने 9 दिनों में दुनियाभर में 446.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 10 दिनों में ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 520 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है.विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 10 दिनों में लगभग 110 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment