Search

ढुल्लू का सरकार पर हमला, कहा - राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल

Bokaro : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है. यह बात उन्होंने गुरुवार को रांची जाने के क्रम में बालीडीह बियाडा में स्थित टाइगर फोर्स के कार्यालय में कही. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/two-children-died-due-to-drowning-in-punasi-canal-in-deoghar-police-engaged-in-investigation/">देवघर

में पुनासी नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के राज में प्रदेश में माफिया, गुंडा तत्वों का बोलबाला है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है, जो मॉनसून सत्र में विधायकों के सवालों का जवाब दे सके. यही वजह है कि सरकार ने तीन दिनों का छोटा मानसून सत्र बुलाया है. सराकार विधायकों के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है. श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है जिसे वह जनता और विधायकों को बता सकें. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp