Search

गढ़वा: धुरकी के ड्राइवर की छत्तीसगढ़ में मौत

Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द गांव निवासी लाखा यादव के 42 वर्षीय पुत्र रमेश यादव की मौत  करंट की चपेट में आने से हो गई. घटना बुधवार की है. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश रायपुर के हैदराबाद में श्री गायत्री इंटरप्राइजेज में कार्यरत थे. जहां कंपनी के अंदर ही उनको करंट लग ग. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रमेश कंपनी में मिलर सीमेंट मिक्स करने वाले मशीन का ड्राइवरी करता था. दिनचर्या के अनुसार वह सीमेंट मिक्स कर काम के बाद गाड़ी को धुलाई कर रहा था. वहीं ऊपर से बिजली तार गुजरा हुआ था. धुलाई करने के दौरान वह जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा वैसे ही विद्युत करंट की चपेट में आ गया. मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह कनहर नदी के तट पर किया गया. इधर घटना की खबर सुनते ही जिप सदस्य सुनीता कुमारी, पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा, मुखिया पति इस्लाम अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार गौड़, रामप्रवेश यादव, अमरेश यादव, हरिनारायण यादव, वदूद खां एवं जनप्रतिनिधि ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बनाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-approval-of-40-proposals-including-200-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees/">झारखंड

कैबिनेट: घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सहित 40 प्रस्तावों पर मुहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp