Search

धुर्वा गोलीकांड : घायल युवक के पिता ने कहा- निर्दोष युवकों को पकड़कर रखी है पुलिस

Ranchi :  धुर्वा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास बीते 10 फरवरी की रात गोली चली थी. इस घटना में गुलशन पांडे नाम का युवक घायल हो गया था. घायल युवक के पिता संतोष पांडेय ने इस मामले में मीडिया में कहा कि पुलिस जिन युवकों को थाना में रखकर पूछताछ कर रही है, वह सभी निर्दोष हैं. कहा कि सभी मेरे पड़ोसी है और काफी मददगार भी है. इन्हीं लोगों ने मेरे बेटे को उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल युवक के पिता ने कहा कि धुर्वा थाना की पुलिस ने गोलू, रवि, रोहित और अंशु को जबरदस्ती पकड़कर रखी है, जो सरासर गलत है. [caption id="attachment_1012475" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-7-7.jpg">

class="wp-image-1012475 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-7-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घायल युवक गुलशन पांडेय उर्फ ​​मेडी[/caption]

शादी समारोह के दौरान किसी ने मारी गोली

गौरतलब है कि धुर्वा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान गुलशन पांडेय उर्फ ​​मेडी नामक युवक को गोली लग गयी थी. 10 फरवरी रात करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी थी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कई लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी और पीठ में गोली लगने के कारण गुलशन जमीन पर गिर पड़ा. गोली किसने चलाई यह कोई नहीं देख पाया. अफरा-तफरी के बीच घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp