https://www.instagram.com/reel/DIvWzJts8pD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किए वीडियो में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्लैनेट की रक्षा के लिए प्रोटेक्शन बेहद जरूरी हैं. दीया मिर्जा ने अपने फॉलोअर्स को भी याद दिलाया कि पृथ्वी दिवस को केवल चिंता व्यक्त नहीं करनी है, बल्कि वाकई में परिवर्तन के लिए एक शुरुआत करनी होगी और मिलकर काम करना होगा साथ ही इसके काप्शन में लिखा- इस पृथ्वी दिवस पर आइए बातचीत से आगे बढ़कर कार्रवाई करें. यूएनईपी के ताजा आंकड़े एक चेतावनी हैं, जिन्हें हम अनदेखा नहीं कर सकते. वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2022 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान वृद्धि के भीतर रहने के लिए, हमें 2030 तक उत्सर्जन में 42% की कटौती करनी होगी. शहरी क्षेत्र सीओ2 का 70% योगदान करते हैं, और फिर भी, हमारी बिजली का केवल 29% नवीकरणीय स्रोतों से आता है। जीवाश्म ईंधन अभी भी हमारी ऊर्जा प्रणालियों पर हावी हैं, जबकि जलवायु-ईंधन आपदाएं हर साल बढ़ रही हैं।”
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
पृथ्वी दिवस पर दीया मिर्जा ने शेयर की वीडियो, परिवर्तन के लिए...

Lagatardesk : आज विश्व पृथ्वी दिवस है .इस मौके पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की ताजा रिसर्च और निष्कर्सों का उदाहरण देते हुए. जलवायु संकट के बारे में कड़ी चेतावनी दी है. और लोगों को आगाह किया है. आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है .
Leave a Comment