Nirsa : निरसा विधानसभा एरिया के पहले डायलिसिस सेंटर का शनिवार को कालीमंडा में उद्घाटन हुआ. अब डायलिसिस के लिए लोगों को धनबाद या आसनसोल नहीं जाना पड़ेगा. डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन पूजा नर्सिंग होम, कालीमंडा में डॉ अवंतिका ने फीता काटकर किया. इसके पूर्व डॉ अवंतिका ने डायलिसिस सेंटर के इंचार्ज दयानंद विश्वकर्मा को ब्रह्मा कुमारी की किताब गिफ्ट किया. डायलिसिस डॉ दीपक निलेन्द्र की देखरेख में होगा. यह सेंटर इस क्षेत्र के लिए वरदान : मुख्य अतिथि डॉ अवंतिका ने कहा कि यह सेंटर इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. यहां के लोगों को डायलिसिस के लिए 30-40 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था. नर्सिंग होम के संचालक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि रोजाना 6 लोगों की डायलिसिस होगी. जरूरत पड़ी तो ज्यादा लोगों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी . मौके पर शैलेन्द्र सिंह, मुखिया काकुली मुखर्जी, लखी सोरेन, डॉ सुनील कुमार, डॉ संगीता रानी, डॉ बिना गुप्ता, डॉ एस. भट्टाचार्य, डॉ ओम नारायण, विजय कुमार, रमेश, शैलेन्द्र वर्मा आदि थे. यह भी पढ़ें : बैंक">https://lagatar.in/dhanbad-woman-murdered-in-bank-turn/">बैंक
मोड़ में महिला की हत्या [wpse_comments_template]
निरसा में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन

Leave a Comment