डीसी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिले की 194 पंचायतों में किए जा रहे कार्यों, स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को जोड़ने व आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई. डीसी ने नए समाहरणालय परिसर में दीदी कैफे व पलाश मार्ट जल्द खोलने का निर्देश दिया. साथ ही स्वयं सहायता समूहों, पलाश दीदी कैफे, पलाश मार्ट व समूह आधारित आजीविका गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए काम को तय समय पर पूरा करने को कहा.
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने पर जोर दिया गया. निष्क्रिय सखी मंडल समूहों की पहचान कर उन्हें दोबारा सक्रिय करने, समूहों को नियमित प्रशिक्षण देने और कैश क्रेडिट लोन, बैंक लिंकेज तथा आरएफ से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment