Search

7 दिनों में 1.25 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल का दाम भी 50 पैसे बढ़ा

LagatarDesk :    देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके कारण देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से ईंधनों के दामों में इजाफा किया है. IOCL के मुताबिक, देशभर में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दाम में 30 पैसे बढ़े हैं.

7 दिनों में 1.25 पैसा महंगा हुआ डीजल

आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों में डीजल के दाम 5 बार बढ़े हैं. वहीं पेट्रोल की कीमतों में 2 बार इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 30  सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. देशभर के शहरों में पेट्रोल 25 पैसे तक महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल के दामों में 20 पैसे, 26 को 25 पैसे, 27 को  25 पैसे और 28 को 25 पैसे को भी इजाफा किया गया था. इस तरह 7 दिनों में डीजल 1 रुपये 25 पैसे महंगा हो गया. वहीं पेट्रोल के दाम  50 पैसे बढ़े हैं. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/jharkhand-ips-mv-rao-retired-salute-given-at-zap-one-ground/">

 झारखंड के DGP रहे एमवी राव रिटायर हुए, जैप वन ग्राउंड में दी गयी सलामी

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये के करीब

देश के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.64 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 97.52 रुपये हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 102.17 रुपये और डीजल 92.97 रुपये पहुंच गया है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल  99.36  और डीजल 94.45 बिक रहा है.  पटना में पेट्रोल का दाम 104.26 रुपये और डीजल 95.91 रुपये पर है. इसे भी पढ़े : श्वेता">https://lagatar.in/shweta-tiwaris-health-deteriorated-admitted-to-a-hospital-in-mumbai/">श्वेता

तिवारी की तबियत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में हुई भर्ती

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं.

इस तरह चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : Weather">https://lagatar.in/weather-forecast-thunderstorm-and-heavy-rain-warning-strong-winds-will-blow/">Weather

Forecast: वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp