कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 के पार
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. वहीं डीजल के दामों में 30 पैसे की बढोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते देशभर में ईंधनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. देशभर के कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है. एमपी के सिवनी में पेट्रोल की कीमत 113.28 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में इसकी कीमत 113.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-modi-president-ram-nath-kovind-sonia-gandhi-and-other-leaders-pay-tribute-to-mahatma-gandhi/">प्रधानमंत्रीमोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 102.14 | 90.47 |
मुंबई | 108.19 | 98.16 |
चेन्नई | 99.80 | 95.02 |
कोलकाता | 102.77 | 93.57 |
8 दिनों में 6 बार बढ़े डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुकी हैं . लेकिन तेल कंपनियां कीमतों को घटाने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें कि पिछले 9 दिनों में डीजल के दाम 7 बार बढ़े हैं. वहीं पेट्रोल की कीमतों में 4 बार इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 2 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. देशभर के शहरों में पेट्रोल 25 पैसे तक महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.डीजल के दाम 1 रुपये 85 पैसे हुआ महंगा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल के दामों में 20 पैसे, 26 को 25 पैसे, 27 को 25 पैसे, 28 को 25 पैसे, 30 को 30 पैसे और 1 अक्टूबर को 30 पैसे का इजाफा किया गया था. इस तरह 9 दिनों में डीजल 1 रुपये 85 पैसे महंगा हो गया. वहीं पेट्रोल के दाम में लगातार चार दिनों से बढ़ रहा है. इसी के साथ पेट्रोल 1 रुपये महंगा हो गया है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/target-to-vaccinate-40-lakh-people-in-bihar-today-more-than-15-thousand-vaccination-centers-have-been-set-up/">बिहारमें आज 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-02governors-instructions-on-the-appointment-processopium-traders-will-be-reined-inbjp-surrounded-the-government-rain-devastation-including-other-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|02 अक्टूबर|नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो: राज्यपाल|अफीम कारोबारियों पर लगेगी लगाम|बारिश से तबाही|समेत अन्य खबरें और वीडियो| [wpse_comments_template]
Leave a Comment