Search

बल्क यूजर्स के लिए डीजल 25 रुपये हुए महंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के बढ़ेंगे दाम!

LagatarDesk : रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. कच्चे तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण सरकारी तेल कंपनियों ने बल्क यूजर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. जिसके बाद दिल्ली में डीजल 115 और मुंबई में 122.05 रुपये हो गया है.  हालांकि रिटेल ग्राहकों पर इसका असर नहीं होगा. मुंबई में आम जनता के लिए डीजल 94 रुपये मिल रहा है. जबकि दिल्ली में डीजल के दाम 86 रुपये 67 पैसे बिक रहा है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रांसपोर्टेंशन चार्जेंस बढ़ेंगे

बल्क कस्टमर्स की लिस्ट में डिफेंस, रेलवे एंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट और केमिकल प्लांट मुख्य रूप से शामिल हैं. एक्सपर्ट की मानें तो बल्क यूजर्स के लिए डीजल के दाम बढ़ने का असर आम जनता पर भी पड़ेगा. डीजल 25 रुपये महंगा होने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रांसपोर्टेंशन चार्जेंस बढ़ जायेंगे. ट्रांसपोर्टेशन चार्जेंस महंगा होने से कई प्रोडक्ट्स के दामों में इजाफा हो सकता है.] इसे भी पढ़े : 4">https://lagatar.in/jpsc-exam-given-4-times-battle-had-to-be-fought-in-court-every-time-if-you-could-not-become-an-officer-then-you-became-a-professional-lawyer/">4

बार दी JPSC परीक्षा, हर बार कोर्ट में लड़नी पड़ी लड़ाई, अधिकारी न बन सके तो बन गये प्रोफेशनल वकील

रेलवे से पहुंचाये जा रहे सामान और सेवाएं हो सकती है महंगी

एक्सपर्ट की मानें तो रेलवे डीजल का सबसे बड़ा कंज्यूमर है. ऐसे में डीजल के दामों में बढ़ोतरी का इस पर सीधा असर पड़ेगा. रेलवे द्वारा पहुंचाये जा रहे सामान और सेवाएं महंगी हो सकती हैं. हालांकि बल्क खरीदारों के लिए डीजल महंगा करने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी. इसे भी पढ़े : 2022-23">https://lagatar.in/backlog-vacancies-for-reserved-quota-will-be-reviewed-in-2022-23-cm/">2022-23

में होगी आरक्षित कोटे के बैकलॉग रिक्तियों की समीक्षा- सीएम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp