Rao हैं मल्टी टैलेंटेड, हर किरदार को निभाते हैं दिल से
रिन्यूअल एनर्जी में सलाना 20 फीसदी का हुआ इजाफा
मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षो के दौरान लक्ष्य हासिल नहीं किया गया. इसके अलावा अगर पिछले पांच वर्षो की बात करें, तो सौर और पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता में सालाना 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि इस रफ्तार से भी 1.75 लाख मेगावाट क्षमता का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है. इसे भी पढ़े :कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-reached-dhwajdhari-dham-to-take-stock-of-the-convenience-of-devotees/36357/">कोडरमा:श्रद्धालुओं की सुविधा का जायजा लेने ध्वाजाधारी धाम पहुंचे उपायुक्त
20 फीसदी परियोजनाएं बिजली उत्पवन्न करने में असफल
मूडीज ने यह आकलन 11,462 मेगावाट क्षमता की 176 परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद किया है. पिछले दो सालों में 20 फीसदी परियोजनाएं ऐसी हैं, जो क्षमता के मुताबिक बिजली उत्पन्न नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से कंपनियों के मुनाफे में भी पांच फीसदी तक की कमी आयी है. इसे भी पढ़े :पलामू">https://lagatar.in/palamu-a-fire-broke-out-in-the-house-burning-millions-worth-of-goods/36352/">पलामू: घर में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
सात सोत्तों से बिजली उत्पादन क्षमता 92,550.74 मेगावाट
केंद्र सरकार के आंकड़ों की बात करें तो 31 जनवरी 2021 तक सात माध्यमों से देश की बिजली उत्पादन क्षमता 92,550.74 मेगावाट थी. इसमें पवन ऊर्जा से 38,683.65 मेगावाट है, जबकि सौर ऊर्जा की क्षमता 34,561.33 मेगावाट है. छतों पर लगे सोलर पैनल से 4,234 मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता है. छोटे हाइड्रो पावर से 4,758 मेगावाट और बायोमास से बिजली उत्पादन क्षमता 9,374 मेगावाट है. इसे भी पढ़े :हादसे">https://lagatar.in/people-agitated-by-the-death-of-the-woman-in-the-accident-caused-a-road-jam/36286/">हादसेमें महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
कोरोना के कारण बिजली की मांग हुई प्रभावित
जानकारों का मानना है कि देश में परंपरागत ऊर्जा क्षमता मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. कोरोना के कारण छह से आछ महीनों तक देश में बिजली की मांग प्रभावित हुई है. जिसका असर गैरपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों से जुड़ी बिजली परियोजनाओं पर पड़ा है. इसे भी पढ़े :जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ामें भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

Leave a Comment