Dhanbad : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव और रोक थाम को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है. विगत 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 40 दिनों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है. परंतु इस लक्ष्य के मुकाबले धनबाद जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. अगर यही रफ्तार रही तो जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन टेढ़ी खीर साबित होगी. पिछले 10 दिन में लगभग 1 लाख लोगों ने पहला और इतने ही लोगों ने दूसरा डोज लिया है. बता दें कि 10 दिन पहले जिले के कुल 19 लाख 61 हजार 477 लोगों में 12 लाख 73 हजार 77 लोगों ने पहला डोज, जबकि 6 लाख 8 हजार 290 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. वही कुल 18 लाख 81 हजार 367 लोगों ने पहला-दूसरा डोज लिया था. 10 दिन बाद यानी 20 दिसंबर को 19 लाख 61 हजार 477 लोगों में 13 लाख 43 हजार 152 लोगों ने पहला डोज, जबकि 7 लाख 17 हजार लोगो ने दूसरा डोज लिया है. मिला-जुला कर 20 लाख 60 हजार 152 लोग वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/chirkunda-municipal-council-will-prepare-brand-ambassadors-in-wards/">चिरकुंडा
नगर परिषद वार्डों में तैयार करेगी ब्रांड एंबेसेडर [wpse_comments_template]
धनबाद में वैक्सीनेशन मिशन का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

Leave a Comment