Ranchi : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस सख्त है. इसको लेकर राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर एंटी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल भी पुलिस मुस्तैदी और सतर्कता परखने के लिए रविवार देर रात राजधानी रांची की सड़कों पर निकले. इस दौरान डीआईजी और एसएसपी ने शहर के कई थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये.
पीसीआर में सो रहे थे जवान, तीन को एसएसपी ने किया निलंबित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-2-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> निरीक्षण के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने पाया कि रात 11 बजकर 45 अमरावती अपार्टमेंट के पास खड़ी पीसीआर सात में एएसआई शिव लाल मुर्मू और चालक आरक्षी जयनाथ महतो सो रहे हैं. वहीं नामकुम रेलवे स्टेशन के पास रात 12 बजकर 18 मिनट में पीसीआर 19 में हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल भी सोते हुए पाये गये. कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
अरगोड़ा चौक पर बार को करवाया बंद
निरीक्षण के दौरान डीआईजी और एसएसपी रांची के अरगोड़ा चौक पहुंचे. जहां पर एक बार खुला था और करीब 30 लोग वहां बैठकर शराब पी रहे थे. अधिकारियों ने दोनों बार को बंद करवाया और हटिया डीएसपी राजा मित्रा को इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. बता दें कि निर्देशानुसार बार 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है.
शराबियों को रात भर थाना में बिठाया गया
चेकिंग के दौरान कई शराबी भी पकड़े गये. एसएसपी के आदेश पर सभी के वाहन को जब्त कर लिया गया और उन्हें रात भर थाने में बिठाया गया. थानेदारों को हिदायत दी गयी कि बिना बॉन्ड भरे किसी को घर वापस ना जाने दे. हालांकि शराब पीकर घर लौट रहे कुछ वाहन चालक वहां से भागने में सफल रहे. लेकिन उनके नंबर पुलिसकर्मियों ने नोट कर लिये हैं. सभी के घर पर चालान भेजा जायेगा.
विधि व्यवस्था पर सीएम ने जताई थी नाराजगी
राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीते 21 जुलाई को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जतायी थी और डीजीपी अजय कुमार सिंह को क्राइम कंट्रोल के लिए 15 दिनों की मोहलत दी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि खुली छूट देने के बाद भी राज्य में अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है? पुलिस अपनी कार्यशैली सुधारे. सीएम के साथ समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी रेस हो गये हैं. उनके निर्देश पर सभी जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment