Lohardaga : रांची रेंज के डीआईजी अनीश गुप्ता ने गुरुवार को अजय कुमार मेमोरियल कॉन्फ्रेंस हॉल उद्घाटन का किया. इसके अलावा डीआईजी ने एसपी ऑफिस का निरीक्षण भी किया. इस दौरान डीआईजी ने कॉन्फ्रेंस हॉल को काफी सराहा और भविष्य में इस तरह की पहल पुलिस केंद्र लोहरदगा में भी करने हेतु निर्देशित किया. इस मौके पर डीसी, एसपी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
जिले की विधि व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली
डीआईजी द्वारा जिले की विधि व्यवस्था के संबंध में भी एसपी से जानकारी ली गई. एसपी द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल की उपयोगिता के बारे में डीआईजी को विस्तार से बताया गया. साथ ही साथ पुलिस एसपी कार्यालय के बाहर स्वागत कक्ष एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया.
इसे भी पढ़ें– आईसीएआर">https://lagatar.in/icar-team-reviews-baus-kharif-fodder-crop-research-work/">आईसीएआर
की टीम ने बीएयू के खरीफ चारा फसल शोध कार्यों की समीक्षा की [wpse_comments_template]
की टीम ने बीएयू के खरीफ चारा फसल शोध कार्यों की समीक्षा की [wpse_comments_template]

Leave a Comment