Hazaribagh: हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर बुधवार को हजारीबाग और रामगढ़ जिले स्थित संवेदनशील बूथ पर पहुंचे. डीआईजी हजारीबाग जिले के अंगों थाना क्षेत्र के झूमरा और लुगू पहाड़ स्थित बूथ का निरीक्षण किया. इसके बाद डीआईजी रामगढ़ जिले के संवेदनशील घाटो थाना के लईयो बूथ पर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने निरीक्षण करने के साथ-साथ मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए. गौरतलब है कि हजारीबाग रेंज के रामगढ़ हजारीबाग और गिरिडीह जिले में दूसरे चरण को लेकर वोटिंग हो रही है. झारखंड में दूसरे चरण के लिए जिन 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हो रही है. उसमें- राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीट शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है, भाजपा पर बरसे
Leave a Reply