Search

दिगंबर सेवा संस्थान देगा कोविड प्रभावित परिवारों को भोजन

आरएसएस की सौ कार्यकर्ताओं की टोली शामिल

Hazaribagh: कोविड के दूसरे चरण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डॉ बसंत दिगंबर आगाज सेवा संस्थान के तहत प्रभावित परिवारों के लिए भोजन देने की व्यवस्था की जा रही है. यह आरएसएस हजारीबाग की टीम के सहयोग से किया जायेगा. इसके लिए 100 कार्यकर्ताओं की टोली हजारीबाग शहरी इलाके में कार्य करेगी. इसकी देखरेख के लिए 4 लोगो की टोली बनी है.  

इन तक पहुंचने के लिए सदस्यों की सूची जारी की गयी है. लोग उनके फोन से संपर्क कर सुविधा उठा सकते हैं. इनमें प्रीतम के 6203660206, दीपक के 7667881641, देवेंद्र के 8797836949 और संदीप के 9386520509 नंबर दिये गये हैं.

भोजन में दाल और हरी सब्जी

बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कोविड जांच पत्र और आधार कार्ड का फोटो इन नंबरों पर वाट्सएप कर भेजना होगा. इसके बाद दिन में 2 बार वे इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इस दौरान भोजन में चावल, दाल, पनीर, हरि सब्जी, राजमा और सलाद दिये जायेंगे. संस्थान की मोबाइल मेडिसिन वैन और चिकित्सीय परामर्श के लिए चिकित्सकों की टीम भी बनाने की योजना है.

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp