Bokaro: आमलोगों और प्रशासन के बीच डिजिटल कोविड केयर सेंटर कड़ी के रूप में काम कर रहा है. बोकारो के चास प्रखंड कार्यालय स्थित कला संस्कृति भवन में यह डिजिटल कोविड केयर सेंटर का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है. यहां तीन पालियों में लोग काम कर रहे हैं. इस सेंटर का निर्माण बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह की पहल पर CCL के सहयोग से किया गया है. इस सेंटर की जानकारी के लिए गाड़ियों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. लोग अधिक से अधिक इस सेंटर से लाभ ले सकें इसके लिए कई नंबरों को भी जारी किया गया है. जिसके तहत लोग इस डिजिटल कोविड केयर सेंटर में संपर्क कर अपनी समस्याओं को रखते हैं और इसका समाधान भी पा रहे हैं.
डिजिटल कोविड केयर सेंटर पर आने वाले कॉल की सूचना पर यहां से अस्पताल की सुविधा के साथ-साथ अगर कोई मरीज होम आइसोलेशन में है तो उसे उचित परामर्श भी दिया जाता है. यहां कॉल करने वाले लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से कोरोना से संबंधित परामर्श एवं अन्य जानकारी पीडीएफ फाइल के माध्यम से उन्हें दी जाती है. अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन और बेड की जरूरत है तो इस डिजिटल केयर सेंटर से जिले के वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी जाती है.