Ranchi: हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. शनिवार को डीआईजी ने टंडवा स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में टंडवा, बड़कागांव, पिपरवार, बुढ़मू और केरेडारी थाना प्रभारी और एसडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीआईजी में थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी के खिलाफ एक्शन प्लान बनाकर कड़ी कार्रवाई करें. इसके अलावा डीआईजी ने कहा, जिन नंबरों से कोयला कारोबारी समेत कई कारोबार से जुड़े लोगों को धमकी आ रही है,उसका अनुसंधान करें. साथ ही घटित कांड का त्वरित अनुसंधान करने के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा चालकों को टीपीसी ने दी थी चेतावनी, कहा- ना चलाये वाहन
हजारीबाग और चतरा में कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा चालकों को टीपीसी उग्रवादी संगठन ने बीते दिनों चेतावनी दी थी. संगठन ने प्रेस नोट जारी कर हाइवा चालकों को वाहन नहीं चलाने को कहा था. संगठन ने जारी प्रेस नोट में कहा था, कि बड़कागांव केरेडारी से टंडवा, टंडवा से पिपरवार तक हाइवा चलाने वाले सभी चालकों और उपचालकों को कड़ी हिदायत के साथ चेतावनी दी जा रही है. पहले भी कई बार चेतावनी दी गयी है. पहली चेतावनी सदाबह नदी के पास गोलीबारी करके दी गयी थी. फिर भी कंपनी ने संगठन से बात नहीं किया. इस वजह से केरेडारी में आगजनी और गोलीबारी के साथ चालकों के साथ मारपीट की गयी. फिर भी कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा. इसलिए आप सभी हाइवा चालकों और उपचालकों से निवेदन है कि आप इस कंपनी में गाड़ी नहीं चलाए.
इसे भी पढ़ें – CCL, BCCL और ECL में भ्रष्टाचार के कई मामले, बिना पैसा दिये नहीं होता कोई काम
Leave a Reply