Search

दिग्विजय सिंह ने गोडसे को आतंकी बताया, तो सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने देशभक्तों को हमेशा गाली दी है

Bhopal : मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने के क्रम में फिर एक बार नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया.  बता दें कि  एक दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने गोडसे को देश का पहला आतंकी बताया था. इसी के जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार करती रही है. कांग्रेस  ने इसे भगवा आतंक तक कह दिया था, इससे ज्यादा निकृष्टता क्या होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बताया था. हालांकि विपक्षी दलों और अपनी ही पार्टी द्वारा  विरोध किये जाने के बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे उन्हें इस बयान के लिए कभी माफ नहीं कर पायेंगे, इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/modi-government-hired-williams-group-on-monthly-fee-of-15000-to-lobby-india-in-us-government/17622/">अमेरिकी

सरकार में भारत की लॉबिंग करेगा विलियम्स ग्रुप, मोदी सरकार ने 15000 डॉलर के मासिक शुल्क पर रखा

ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे  गोडसे की ज्ञानशाला खुली थी

हाल ही में ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ज्ञानशाला खुली थी.  इसकी स्थापना हिंदू महासभा ने अपने दौलतगंज स्थित कार्यालय में की थी.  यहां गोडसे की पूजा भी की गयी थी. इसके बाद  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि महामना मदन मोहन मालवीय जी महात्मा गांधी के अनुयायी और साथी रहे, जिन्होंने हिंदू महासभा स्थापित की, इसे भी पढ़ें :  मनी">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrested-former-tmc-mp-kd-singh-in-money-laundering-case/17602/">मनी

लांड्रिंग मामले में टीएमसी के पूर्व सांसद केडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया

जिला प्रशासन ने गोडसे ज्ञानशाला को बंद करा दिया

अखिल भारतीय कांग्रेस के तीन  बार अध्यक्ष रहे. आज उस हिंदू महासभा के लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महामंडित कर रहे हैं!! शर्म करो.  इसके पीछे किसका छुपा हुआ हाथ है?दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने गोडसे ज्ञानशाला को बंद करा दिया. प्रशासन ने महासभा के पदाधिकारियों को समझाकर इलाके में धारा 144 लगा दी, ताकि किसी भी प्रकार से शांति भंग न हो पाये.  प्रज्ञा ठाकुर ने इस पर कहा था कि सभी राष्ट्र भक्त पूरे देश में अपने अपने तरीके से काम करते हैं. इसको लेकर किसी भी तरह का विवाद उचित नही है.
Follow us on WhatsApp