Search

दिलीप नायक अपहरणकांड: पीड़ित ने खुद अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

चाईबासा पुलिस की निष्क्रियता आयी सामने

Chaibasa: जिला पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है. जिन अपहरणकर्ताओं को पुलिस नहीं पकड़ पाई, उसे पीड़ित दिलीप नायक ने खुद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. विगत 17 अप्रैल शनिवार को दलपोसी गांव निवासी 25 वर्षीय दिलीप नायक को साप्ताहिक हाट से भुजाली की नोंक पर चार-पांच अपराधियों ने मारते-पीटते अपहरण कर लिया था. घटना के कई दिनों के बाद भी जगन्नाथपुर थाना की पुलिस अपरहणकर्ता को पकड़ नहीं पायी, पीड़ित दिलीप नायक ने खुद मोटू महतो उर्फ कमलाकांत महतो और उदयनाथ महतो को पकड़ कर जैंतगढ़ पुलिस चौकी को सौंप दिया.

क्या है पूरा मामला

बीते 17 अप्रैल शनिवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के दलपोसी गांव निवासी दिलीप नायक को साप्ताहिक हाट से भुजाली की नोंक पर चार पांच अपराधियों ने मारते-पीटते हुए अगवा कर लिया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. घटना का लाइव वीडियो भी किसी ने बनाकर वायरल किया था. बावजूद घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने का इंतजार करती रही.

घटना के दिन हालांकि पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो और चालक को पकड़ लिया था. दिलीप नायक अपराधियों की खौफ से सप्ताह भर छुपा रहा. जिसके बाद 23 अप्रैल को खुद जगन्नाथपुर थाना पहुंच कर 10 अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया, कुछ अन्य के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया था. गंभीर मामला होने और स्थानीय अभियुक्त होने के बावजूद पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाई गई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp