MumbaI : मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( 98 )को रविवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाये जाने की खबर है. अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है.
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने इस संबंध में जानकारी दी कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इसलिए उन्हें आज सुबह 8.30 बजे माहिम के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिंदुजा अस्पताल एक नॉन कोविड अस्पताल है.
पिछले माह भी भर्ती कराये गये थे
पिछले महीने भी कुमार इसी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उस समय भी उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.बाद में उनकी पत्नी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे. सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
पिछले साल कोरोना से हुआ दो भाइयों का निधन
कोरोना के चलते पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का निधन हो गया था. 21 अगस्त को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर को 90 साल के अहसान की मौत हो गयी. इस कारण सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर को अपनी शादी की 54वीं सालगिरह का जश्न नहीं मनाया था.