Search

दिलजीत दोसांझ ने शुरू की इम्तियाज अली के साथ नई फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की सफलता के बाद दिलजीत दोसांझ और निर्देशक इम्तियाज अली एक बार फिर नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ गए हैं. गुरुवार को दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक मिनी व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी शूटिंग और डेली रूटीन की झलक दिखाई.

 

 

4 बजे उठकर एक्सरसाइज, फिर सेट पर पहुंचे दिलजीत

व्लॉग में दिलजीत अपने मजेदार अंदाज में दिनभर की शुरुआत बताते हैं. वे सुबह 4 बजे उठकर सबसे पहले एक्सरसाइज करते हैं. इसके बाद हेल्दी नाश्ता करके सीधे इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म के सेट पर पहुंच जाते हैं.दिलजीत ने व्लॉग में इम्तियाज अली को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘अमर सिंह चमकीला’ के बाद उनके साथ काम करना उनके लिए खास अनुभव है.

 

फैंस के साथ फोटो क्लिक, पंजाब में शूटिंग का मजा

 

व्लॉग में दिलजीत का फनी और चिल्ड-मूड भी देखने को मिला. पंजाब में शूटिंग के दौरान कई फैंस उनसे मिलने पहुंचे, जिनके साथ उन्होंने फोटो भी क्लिक कराई. दिलजीत ने बताया कि पंजाब में शूटिंग करना उन्हें हमेशा खुशी देता है.

 

दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म: बॉर्डर 2

अगले साल दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज होगी. इस फिल्म में दिलजीत के साथ सनी देओल और वरुण धवन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

 

इस फिल्म में दिलजीत निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, जो भारतीय वायुसेना के बहादुर अधिकारी थे. 1971 के युद्ध में शौर्य के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp