Search

फिल्म बॉर्डर 2 से Diljit Dosanjh का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : सनी देओल की स्टारर फिल्म बॉर्डर 3 रिलीज को तैयार है. जो 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. 

 

 

सनी देओल–दिलजीत–वरुण अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2


फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.फिल्म को जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा.

 

दिलजीत दोसांझ बने फाइटर पायलट


टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.पोस्टर में दिलजीत फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म में ऐक्शन के लिए तैयार चेहरे पर जोश और दृढ़ता लिए नजर आ रहे हैं.फैंस को संकेत मिल चुका है कि इस बार भारतीय वीर सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि आसमान में भी दुश्मनों को करारा जवाब देते दिखेंगे.

 

पोस्टर पर लिखा है -इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं. बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 26 जनवरी को रिलीज होगी.फैंस ने बोले-बवाल पोस्टर है वहीं दुसरे ने कहा- ब्लॉकबस्टर होने वाली है इंतजार नहीं कर सकता पाजी तुस्सी ग्रेट हो

 

1997 की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है ‘बॉर्डर 2’


बॉर्डर 2’ असल में 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है.इस बार फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं.सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ, यह फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में एक बड़े पैमाने पर रिलीज होगी.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp