Search

NCP चीफ शरद पवार के घर पर रात्रिभोज, नितिन गडकरी, संजय राउत, महाराष्ट्र के विधायक, सासंद शामिल हुए

Mumbai : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के आवास पर कल मंगलवार रात रात्रिभोज हुआ. खबर है कि दिल्ली में पवार के 6,जनपथ स्थित आवास पर महाराष्ट्र से जुड़े सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए. इस अवसर पर महाविकास अघाड़ी समेत कई भाजपा विधायक भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का शामिल होना राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. रात्रिभोज में महाराष्ट्र का सत्ताधारी दल और विपक्ष एक साथ आता नजर आया. राजनीतिक हलकों में इसे महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति की मजबूती करार दिया जा रहै है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/political-crisis-continues-in-pakistan-imran-khan-surrounded-hearing-postponed-again-in-supreme-court/">पाकिस्तान

में सियासी संकट जारी, इमरान खान घिरे तो सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई

भोज में शिवसेना के सांसद संजय राउत शामिल हुए,

भोज में शिवसेना के सांसद संजय राउत शामिल हुए, जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्रवाई किये जाने के बाद चर्चा में हैं. बता दें कि वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमलावर हैं. शरद पवार के इस भोज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद संजय राउत के अलावा सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, डॉ. फौजिया खान, विनायक राउत, श्रीनिवास पाटिल, डॉ. अमोल कोल्हे, श्रीकांत शिंदे, ओमराजे निंबालकर आदि शामिल थे. . इससे पूर्व रविवार देर रात बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. हालांकि इस मुलाकात को निजी करार दिया गया था, लेकिन महाविकास अघाडी सरकार की खुलेआम आलोचना कर रहे राज ठाकरे से गडकरी की मिलने के बाद कयासबाजियों का दौर जारी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp