बाबरी मस्जिद विध्वंस असंवैधानिक और अपराध था, 1991 के पूजा स्थल कानून के अनुसार, किसी भी धार्मिक स्थल की स्थिति में बदलाव नहीं किया जा सकता.
Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की नफरत और झूठ की राजनीति तथा झारखंड को लूटखंड बनाने की कोशिशों के खिलाफ जनता ने एकजुट होकर करारा जवाब दिया है. जनता ने निर्णायक बहुमत देकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा, हम अपनी पार्टी की ओर से सरकार को शुभकामनाएं देते हैं. पिछली बार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार को झारखंड सरकार का सम्मान करना चाहिए.
झारखंड को उसका हक और सम्मान मिलना ही चाहिए
दीपांकर शनिवार को भाकपा माले कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड को उसका हक और सम्मान मिलना ही चाहिए. इंडिया गठबंधन ने झारखंड के साथ जो वादे किये हैं, हमें उम्मीद है कि वे पूरे किये जायेंगे. सरकार में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सरकार में शामिल नहीं होंगे, हमारे विधायक विधानसभा के अंदर और बाहर जनता के मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे. हम सरकार को सही मुद्दों पर पूरा सहयोग देंगे, लेकिन नफरत और झूठ के खिलाफ जनता को संगठित करना हमारी प्राथमिकता है.
लंबे समय बाद हमारी पार्टी ने धनबाद से दो सीटें जीती है
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लंबे समय बाद हमारी पार्टी ने धनबाद से दो सीटें जीती है, हालांकि, बगोदर जैसी सीट, जहां 1990 से लगातार जीत होती आयी थी (सिर्फ 2014 को छोड़कर), वहां इस बार हार का सामना करना पड़ा. धनवार से भी हार हुई है. कहा कि हमारी पार्टी जनता के मुद्दों को और मजबूती से उठायेगी. विनोद सिंह एवं राजकुमार यादव की कमी झारखंड को खलेगी, लेकिन उनके अनुभवों और पार्टी की सांगठनिक शैली का लाभ आगे भी उठाया जायेगा.
हम झारखंड के हक और न्याय के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रभाव छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल के साथ-साथ झारखंड के बड़े शहरों में बना हुआ है, इसलिए, नफरत और झूठ के प्रचार को कमजोर करना तथा समाज में एकता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी. भाजपा को वैचारिक रूप से भी पीछे धकेलने की जरूरत है और हमारी पार्टी इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेगी.
हाल ही में भाकपा (माले) और मासस के बीच एकता हुई
दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि हाल ही में भाकपा (माले) और मासस के बीच एकता हुई है, उन्होंने कहा, हमारी पार्टी अब राज्य सम्मेलन की ओर बढ़ रही है. 2025 हमारे लिए अहम वर्ष होगा, क्योंकि इस साल महेंद्र सिंह और गुरुदास चटर्जी की शहादत के 25 वर्ष, बिरसा मुंडा की जयंती के 150 वर्ष और झारखंड के 25 वर्ष पूरे हो जायेंगे. यह वामपंथी आंदोलन के लिए प्रेरणा लेकर संघर्ष तेज करने का समय होगा. उन्होंने घोषणा की कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में संविधान जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. हम सामूहिक रूप से संविधान का पाठ करेंगे और पूरे देश में तिरंगा मार्च का आयोजन करेंगे. अडानी पर अमेरिका में जारी जांच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो घोटाला भारत में हुआ, उस पर कार्रवाई अमेरिका में हो रही है,
भारत सरकार की उदासीनता का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है
भारत सरकार की उदासीनता का खामियाजा देश की आम जनता को उठाना पड़ रहा है. बिजली की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं और इसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है. शेयर बाजार में गिरावट का प्रभाव छोटे निवेशकों पर पड़ता है. हमारी पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी. उन्होंने कहा, बाबरी मस्जिद विध्वंस असंवैधानिक और अपराध था, 1991 के पूजा स्थल कानून के अनुसार, किसी भी धार्मिक स्थल की स्थिति में बदलाव नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके, अदालत से सर्वे के आदेश दिये जा रहे हैं. देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. हमारी पार्टी न्यायप्रिय नागरिकों से अपील करती है कि वे ऐसी विभाजनकारी कोशिशों का विरोध करें. मौके पर भाकपा माले के नेता मनोज भक्त भी उपस्थित थे.