
दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर, पति ने दी जानकारी

Lagatar desk : हाल ही में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेटेस्ट ब्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ की सेहत के बारे में बात की है. शोएब ने बताया है कि दीपिका को एक गंभीर बीमारी हो गई है. हाल ही में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका की तबीयत को लेकर गंभीर खुलासा किया. वीडियो में शोएब ने बताया कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर पाया गया है. उन्होंने कहा, यह ट्यूमर आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है. जब हमें इसकी जानकारी मिली तो यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था. आगे शोएब ने बताया कि दीपिका की हालत को देखते हुए कुछ और जरूरी टेस्ट कराए जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी की बात स्पष्ट कर दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि ट्यूमर को ऑपरेशन के जरिए निकालना होगा, शोएब ने कहा कि डॉक्टरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती होने को कहा. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह ट्यूमर कैंसरयुक्त नहीं है, लेकिन ट्यूमर का सटीक नेचर जानने के लिए एक जरूरी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी बेटे को लेकर जताई चिंता : शोएब ने अपने व्लॉग में आगे बताया कि उन्हें अपने दो साल के बेटे रुहान की चिंता है कि वह उसकी देखभाल कैसे करेंगे. उन्होंने कहा, जब से रुहान पैदा हुआ है तब से वह दीपिका से दो घंटे से ज्यादा दूर नहीं रहा है. हमें नहीं पता कि स्थिति क्या होगी और यह भी स्पष्ट नहीं है कि सर्जरी के तुरंत बाद उसे दीपिका से मिलने दिया जाएगा या नहीं.इसके साथ ही उन्होंने सभी से दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया है. आपको बता दे की दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात टीवी सीरियल `ससुराल सिमर का` के सेट पर हुई थी, जहां से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद, दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली. शादी के बाद से दीपिका और शोएब अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर दोनों की बड़ी फैन फॉलोइंग है, और फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं