Bermoa: जरीडीह थाना क्षेत्र से रविवार की शाम एक युवक का अपहरण कर लिया गया. अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्परगढा निवासी 21 वर्षीय आनंद नायक नाम के युवक की अपहरण किया गया है. जागेश्वर नायक का पुत्र आनंद नायक मैकेनिकल डिप्लोमा पास छात्र है. इस संबंध में अपहृत छात्र के पिता जागेश्वर नायक ने बताया कि, रविवार को उनका बेटा जरीडीह के गायछंदा पंचायत के तीरो गांव मौसी के घर गया था. कल शाम को वह अपने मौसेरे भाई के साथ क्रिकेट खेलने के बाद तालाब की ओर गया. उसी समय कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा जबरन उसे बेहोशी की दवा देकर अपहरण कर लिया गया. जबकि वहां उसके साथ साढू का बेटा विवेक नायक भी था. जो किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. जब वह घर आया तब परिजनों को घटना की जानकारी दी. जैसा कि विवेक ने पुलिस को जानकारी दी है, उसमें घटना को अंजाम देने में चार अपराधी शामिल थे. आनंद नायक को अपराधी जंगल के रास्ते अपने साथ ले गए.
इसे भी पढ़ें- दुमका के 21 वार्डों में कैंप लगाकर 11 हजार लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
छानबीन में जुटी पुलिस जल्द करेगी पर्दाफाश
सूचना मिलते ही जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने युवक विवेक नायक से घटना की जानकारी ली. लेकिन जिस प्रकार विवेक ने अपहरण की घटना की जानकारी दी, उसमें पुलिस को संदेह हो रहा है. ऐसा पुलिस का मानना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपहृत युवक आनंद नायक को खोज लिया गया है. लेकिन पुलिस अपहरण के इस मामले की वास्तविक कहानी सामने लाने तक इसका खुलासा करने से बचना चाहती है. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है. अपहरण के मामले का पटाक्षेप लगभग हो चुका है. लेकिन इस घटना में शामिल कुछ लोगों की गिरफ्तारी अभी होनी है. कल यानी मंगलवार तक सब कुछ साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में टीकाकरण कार्य में तेजी लाने की अपील, अबतक सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन