Latehar: चतरा-चंदवा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस सड़क में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में चंदवा के चकला ग्राम निवासी राहुल कुमार व प्रवीण कच्छप (मुजफ्फरपुर, बिहार) का नाम शामिल है. जबकि दीपक कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार और गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायल मुज्फ्फरपुर, बिहार के रहने वाले हैं. इनमें से दो को चंदवा सामुदायिक अस्पताल में इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार मंगलवार की देर शाम एक कार से छह लोग बालुमाथ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक से दो युवक चंदवा की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक तीखे मोड़ में दोनों की सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौक पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंंचाया. चिकित्सकों ने जांच के उपरांत बाइक सवार राहुल कुमार व कार सवार प्रवीण कच्छप को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गयी है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-politics-has-reached-the-level-of-poisoning-yamuna-river-bjp-calls-it-kaliya-naag-on-kejriwals-allegation/">दिल्ली
की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: कार और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

Leave a Comment