Search

कंटेनर व बाइक की सीधी टक्कर, दो युवक की मौत

Giridih : डुमरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के पास कंटेनर व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई. दोनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे. मृतकों की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के रौशनसिंघा गांव निवासी सुरेश साव और मंगर महतो के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों विगत डेढ़ वर्ष से केंद्रीय मंडल कारा में बंद थे. सजा काटने के बाद 15 दिसंबर को दोनों जेल से छूटकर घर लौट रहे थे. रास्ते में हादसा होने से दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. केंद्रीय मंडल कारा में डेढ़ साल सजा भुगतने के बाद दोनों घर लौट रहे थे पीरटांड़ थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. कंटेनर भागने में सफल रहा. पुलिस चालक समेत कंटेनर की तलाश कर रही है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-corona-vaccination-will-increase-the-speed-of-second-dose-review-is-being-done/">गिरिडीह

: कोरोना वैक्सिनेशन दूसरी डोज की बढ़ेगी रफ्तार, हो रही समीक्षा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp