Ranchi : रांची नगर निगम के कमिश्नर संदीप सिंह ने कहा कि अनशन पर बैठे लोगों की मांगों के समाधान को लेकर पूरी प्रक्रिया की जांच की जा रही है. जल्द ही समिति की बैठक बुलाकर इस पर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने शहर से जुड़े अहम मुद्दों पर पूछे गये सवाल के जवाब देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.
कोई नई योजना नहीं, मौजूदा योजनाओं पर फोकस
वर्तमान में कोई नयी योजना लाने को लेकर पूछे जाने पर कमिश्नर ने साफ किया कि अभी कोई नयी योजना नहीं लायी जा रही है. निगम का ध्यान मौजूदा योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने पर है.
गर्मी में जल आपूर्ति को लेकर तैयारी पूरी
कमिश्नर ने कहा, गर्मी के दौरान पानी की किल्लत को देखते हुए निगम ने PHED के साथ मिलकर जल आपूर्ति की पूरी योजना बनाई है. उन इलाकों की मैपिंग की जा रही है, जहां पानी की कमी होती है, ताकि वहां समय पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
जल जमाव और सीवरेज की सफाई जारी
शहर में जल जमाव और सीवरेज की समस्या को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि सफाई का काम लगातार जारी है. जरूरत के अनुसार मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो.
टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी, बकायेदारों पर सख्ती
कमिश्नर ने रांची नगर निगम की आर्थिक स्थिति को लेकर बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत फंड उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही, टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है.जो लोग अब तक होल्डिंग टैक्स या अन्य टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नोटिस जारी किये जा रहे हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment