Search

सीधी पेशाब कांड : विपक्ष हमलावर, शिवराज सरकार बैकफुट पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एनएसए लगेगा, बुलडोजर ऐक्शन भी होगा

Bhopal : सीधी पेशाब कांड की घटना को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबत बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस शर्मनाक कांड ने विपक्ष को सरकार की घेराबंदी का अवसर दे दिया है. विपक्ष के हमले से परेशान मध्यप्रदेश सरकार अब कड़ी कार्रवाई के मूड में है. इस मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. गृहमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा, कानून अपना काम कर रहा है. उसका कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय था. यह भाजपा की सरकार है, यहां कानून का राज है.                                                                                                         ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने आरोपी पर एनएसए लगाने की कार्रवाई कर दी थी

घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने आरोपी पर एनएसए लगाने की कार्रवाई कर दी थी. रात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विपक्ष द्वारा बुलडोजर ऐक्शन की दी जा रही चुनौती पर कहा कि आरोपी के अवैध निर्माण को गिराया जायेगा. बुलडोजर चलेगा. जान लें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति के द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज किया था. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है, हालांकि सत्तारूढ़ दल भाजपा ने सिरे से इस आरोप को नकार दिया है.

वह किसी भी पार्टी से हो लेकिन उसे छोड़ा नहीं जायेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो पूरे प्रदेश में नजीर बनेगी. वह किसी भी पार्टी से हो लेकिन उसे छोड़ा नहीं जायेगा.गृहमंत्री से पूछा गया कि गिरफ्तारी के बाद भी वह अकड़ में चल रहा था. कहा कि पुलिसवालों ने कंधे पर हाथ रखा और लॉकअप में भी नहीं रखा गया. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह लॉकअप में ही बैठा हुआ है. कानूनी कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि उस पर एनएसए लगेगा. एएनआई से बातचीत के दौरान नरोत्तम मिश्रा पर सवाल दागा गया कि कांग्रेस पूछ रही है कि बुलडोजर कब चलेगा? गृहमंत्री ने जवाब दिया, यह स्वभाविक है कि कांग्रेस पूछ रही है, लेकिन कांग्रेस के हिसाब से बुलडोजर नहीं कानून के हिसाब से चलता है. अतिक्रमण होगा तो क्यों नहीं चलेगा बुलडोजर

रात दो बजे गिरफ्तार किया : पुलिस

सीधी पुलिस ने जानकारी दी कि प्रवेश शुक्ला को रात दो बजे गिरफ्तार किया गया है. उससे थाने में पूछताछ की जा रही है. बताया कि उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार की ओर से कोई एफआईआर नहीं हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp