Lagatar desk : अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अब तक 273.50 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है.
#WATCH | Mumbai | On the success of the movie 'Saiyaara', Yash Raj Films CEO, Akshaye Widhani says, "We decided to make a love story and Yash Raj Films (YRF) has always been known for its love stories...The movie was first discussed in a temple, so we are blessed...In the first… pic.twitter.com/2UahE9WFpr
— ANI (@ANI) July 30, 2025
मोहित सूरी ने जताई खुशी
फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने ANI से बातचीत में फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा, हमारा मकसद सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना था. इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन दर्शकों का प्यार पाकर बहुत संतोष मिला है.
मंदिर में हुई थी फिल्म की पहली चर्चा
यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया कि फिल्म ‘सैयारा’ का विचार पहली बार एक मंदिर में मोहित सूरी के साथ बातचीत के दौरान सामने आया था.उन्होंने कहा, ये फिल्म हमारे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो समझ आ गया कि ये कहानी हमें ज़रूर पर्दे पर लानी चाहिए.
बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की शानदार परफॉर्मेंस
फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन 21.5 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की.पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म ने 273.50 करोड़ रुपये का कुल घरेलू कलेक्शन कर लिया है और इसकी रफ्तार अब भी बनी हुई है.
रोमांस की वापसी
‘सैयारा’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दर्शक आज भी रोमांटिक फिल्मों को पसंद करते हैं, अगर कहानी दिल से कही गई हो. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रोमांस की बहार ला दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment