Patna : कोरोना महामारी के बीच भी अवसर तलाशे से बाज नहीं आ रहे है लोग. आपदा को अवसर बनाने वाले कालाबाजारी कर रहें है. इस कालाबाजारियों के खिलाफ आर्थिक आपराध इकाई लगातार मुहिम चला रही है. कल देर रात EOW की टीम ने एक निजी अस्पताल में छापेमारी की. छापेमारी कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का खुलासा किया. यह निजी अस्पताल पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड में स्थित है.
अस्पताल के डायरेक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार
कालाबाजारी करने के आरोप में EOW की टीम ने अस्पताल के डायरेक्टर, उसके साले और एक एमआर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रेमिडेसिविर इंजेक्शन की 2 फाइल भी बरामद किया गया है.
EOW की टीम ने जारी किया नंबर
EOW की टीम ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में फोन कर अस्पताल में हो रही कालाबाजारी के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद टीम अस्पताल पहुंची और कालाबाजारी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया. अस्पताल में हुई छापेमारी के बाद पटना के अन्य प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया है. EOW ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को इस विशेष टीम को सहयोग करने के लिए कहा है. अधिकारियों ने बताया कि दवाओं की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 0612 -221 5142 और मोबाइल नंबर 85444 28427 और 7543 014100 जारी किया गया है. यह कंट्रोल रूम 31 मई तक 24 घंटे काम करेगा.
लगातार कालाबाजारी के खिलाफ होती रहेगी छापेमारी
EOW के मुताबिक आम लोगों से मिली सूचना के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों और इंजेक्शन की कालाबाजारी और अवैध भंडारण रोकने को यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. अब तक इस टीम ने पटना के कई इलाकों में छापा मारकर 54 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 42 रेगुलेटर जब्त किए हैं.