Search

खूंटीः महिलाओं की मेहनत देख खुश हुईं निदेशक राजेश्वरी एस. एम.

Khunti: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की निदेशक राजेश्वरी एसएम ने खूंटी ज़िले का दौरा किया. उन्होंने सिलदाह गांव में रीता देवी, मायावती देवी और सुमित्रा देवी की तीन एकड़ की आम की बगवानी देखी. इसके बाद वह गुटजोरा गांव में आजीविका संसाधन केंद्र (ASK) पहुंचीं. वहां उन्होंने नर्सरी, G-9 केले की खेती, टपक सिंचाई, मुर्गी पालन और प्रशिक्षण केंद्र का जायज़ा लिया. उन्होंने इन सभी कार्यों की तारीफ की. निदेशक ने "आदिवा" ब्रांड की ज्वेलरी और वन धन विकास केंद्र के कामकाज को भी देखा और इन सब को गांव की महिलाओं के लिए अच्छा बताया. उन्होंने झारखंड राज्य आजीविका मिशन (JSLPS) के तहत चल रहे कामों की भी तारीफ की और कहा कि ये सभी चीज़ें गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp