Search

रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे गंदगी और मच्छर, निकासी व्यवस्था फेल

Ranchi : राजधानी रांची को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए शहर में कई फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इनसे लोगों को उम्मीद थी कि सड़क पर जाम से मुक्ति मिलेगी और आवाजाही आसान होगी.

 

लेकिन इन फ्लाईओवरों की अधूरी और लापरवाहीपूर्ण फिनिशिंग अब खुद शहर के लिए नई समस्या बनती जा रही है.सबसे बड़ा उदाहरण रातू रोड फ्लाईओवर है, जहां निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था अधूरी छोड़ दी गई है.

 

पानी निकालने की व्यवस्था अधूरी, पिलरों के नीचे बन गए ‘टैंक’

फ्लाईओवर के पिलरों में पानी की निकासी के लिए पाइप लगाए गए हैं, लेकिन इन पाइपों को सड़क किनारे की नालियों से नहीं जोड़ा गया है. इससे बारिश या सफाई के बाद फ्लाईओवर से गिरने वाला पानी नीचे पिलर के दोनों तरफ बने गड्ढों में जमा हो जाता है.इन गड्ढों की बनावट ऐसी है कि अब ये छोटे-छोटे टैंक बन गए हैं, जिनमें पानी हफ्तों तक भरा रहता है.

 

गंदगी, मच्छर और बदबू से परेशान स्थानीय लोग

जमा पानी अब गंदगी, मच्छर और बदबू की बड़ी समस्या बन गया है. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा.स्थानीय निवासी, जो रातू रोड पर दुकान चलाते हैं, बताते हैं- फ्लाईओवर बनने से सोचा था कि ट्रैफिक से राहत मिलेगी, लेकिन अब नीचे गंदगी और मच्छरों का अड्डा बन गया है. बारिश के बाद यहां खड़ा होना मुश्किल हो जाता है.

 

 

नगर निगम की लापरवाही और कचरे का ढेर

लोगों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी भी इस समस्या को बढ़ा रहे हैं. जिन टैंकों में पानी जमा है, वहीं पर पुराने बैरिकेडिंग और सफाई का कचरा डालकर छोड़ दिया जाता है. धीरे-धीरे यह जगह गंदे पानी, कचरे और मलबे से भर गई है.यह स्थिति न सिर्फ आस-पास की सुंदरता को बिगाड़ रही है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन गई है. मच्छरों के बढ़ने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

 

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

रातू रोड और आसपास के इलाकों के लोगों ने नगर निगम और निर्माण एजेंसी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.उनका कहना है कि या तो इन टैंकों को भर दिया जाए या पाइपों को नालियों से जोड़ा जाए ताकि पानी का सही निकास हो सके.साथ ही, नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यह क्षेत्र साफ-सुथरा बना रहे.

 

जाम से राहत की जगह नई मुसीबत

फ्लाईओवर का उद्देश्य रांची को जाम से राहत देना था, लेकिन रखरखाव की कमी से अब यह नए सिरदर्द का कारण बन रहा है. यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ सकती है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp