Search

हरमू बाजार में चिकन,मटन और मछली की दुकानों से फैल रही गंदगी, जिम्मेदार कौन ?

  • दुकानदारों ने कहा- निगम नहीं कराता नियमित सफाई
  • सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने कार्रवाई के दिये निर्देश
Ranchi : हरमू बाजार में लगने वाले चिकन-मटन की दुकानों से निकलने वाले कचरे ने लोगों को जिना दुभर कर दिया है. बाजार आने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी से खासी परेशानी होती है. दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक भी आने से कतराते हैं. राहगीर एसपी यादव ने कहा कि हमें यहां आने जाने में परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी बदबू के कारण होती है. इधर से गुजरने का हमारा बिल्कुल मन नहीं करता. देखें वीडियो वहीं मिठाई दुकानदार मनोज ने कहा कि हमारे लिए भी बहुत बड़ी समस्या है. बदबू से हमें भी परेशानी होती है. मगर चिकन,मीट और मछली दुकानदारों का भी रोजी रोजगार है, इस वजह से हम उन्हें बोल नहीं पाते हैं. हमारे मिठाई दुकान में बहुत सारे स्टैंडर्ड कस्टमर बदबू के कारण नहीं आना चाहते हैं और इस वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें-हमारे">https://lagatar.in/our-players-are-our-pride-they-should-get-all-opportunities-to-play-hemant-soren/">हमारे

खिलाड़ी हमारा गौरव हैं, उन्हें खेलने के सभी अवसर प्राप्त हों : हेमंत सोरेन
[caption id="attachment_271424" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/1-30.jpg"

alt="" width="1600" height="721" /> हरमू बाजार में लगी चिकन की दुकान[/caption]

दुकानदारों ने क्या कहा

चिकन दुकानदार रिजवान ने कहा कि हम लोग खुद साफ सफाई करते हैं. नगर निगम की तरफ से कोई सफाई नहीं की जाती है. कई बार निगम में कंप्लेन भी किया फिर भी कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आती है. सप्ताह में कभी-कभार ही कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. वहीं मटन दुकानदार रकीबा बानो ने कहा कि हमारे दुकान में भी ग्राहक आते हैं मगर गंदगी और बदबू देख कर लौट जाते हैं. हमने कई बार रांची नगर निगम में कंपलेन किया मगर नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं होती.

सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा

जब हमने इस मामले पर सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी से बात की तो उन्होंने कहा कि शहर में कचरा उठाने के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं. अभी हो सकता है कि होली की छुट्टी को लेकर हमारे सफाई कर्मी नहीं थे, इस वजह से साफ-सफाई में थोड़ी कमी आई होगी. लेकिन हमलोग आज से काम पर लग गए हैं. हमारे सफाई कर्मी भी दिन रात काम कर रहे हैं. हरमू बाजार में गंदगी की जानकारी मिलने के बाद हमारी तरफ से हरमू बाजार को लेकर निर्देश दे दिया गया है. जल्द से साफ सफाई की जाएगी और मांस मछली के जिन विक्रेताओं के द्वारा इस प्रकार की गंदगी फैलाई जा रही है. वहां हमारी इंफोर्समेंट टीम जाकर दोषियों पर फाइन करेगी. इस तरह से अनाधिकृत रूप से मांस-मछली का विक्रय करना सही नहीं है, इसलिए हम कारवाई करेंगे. इसे भी पढ़ें-बड़ी">https://lagatar.in/big-news-rk-rana-convicted-of-fodder-scam-is-in-critical-condition/">बड़ी

खबर : चारा घोटाला के दोषी आरके राणा की स्थिति गंभीर, दिल्ली रेफर करने की तैयारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp