Search

लातेहार: दिव्यांग ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, SP से शिकायत

Latehar: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग संदीप कुमार ने महुआडांड़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि महुआडांड़ थाना पुलिस दीपावली की सुबह घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें उनके भाई एवं उनके पिता को जबरन गाड़ी में लादकर कर थाना ले आई. दिव्यांग जब कारण जानना चाहा तो अभद्र तरीके से थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने काफी गाली गलौज करते हुए यहां तक कह डाला कि तुम्हारी दिव्यांगता निकाल दूंगा. दिव्यांग के पिता ने शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करने की बात कही तो उन्हें भी भला बुरा कहते हुए कहा कि पुलिस से मुंह लगाते हो अंजाम बुरा होगा. एक तरफ थाना परिसर में कम्युनिटी पुलिसिंग और स्वागत कक्ष का निर्माण कराया गया है, तो दूसरी तरफ पुलिस का यह चेहरा देखकर लोग हतप्रभ हैं. दिव्यांग के बुजुर्ग पिता विश्वनाथ प्रसाद ने जब ऐसा नहीं करने की बात कही तो पुलिस ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. उनकी उम्र का लिहाज ना करते हुए अभद्रता के साथ पेश आया. मालूम हो संदीप पैरों से दिव्यांग हैं. बताया जाता है कि एक पुश्तैनी संपत्ति को लेकर परिवार में आपसी विवाद था. महुआडांड़ के एक सफेदपोश के कहने पर पुलिस ने मर्यादा को तख्ते पर रखते हुए यह अजीबोगरीब हरकत दीपावली के दिन किया. जिससे दिव्यांग के परिजनों में पुलिस के प्रति भारी रोष है. पीड़ित संदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक लातेहार को शुक्रवार को आवेदन देकर सारी स्थिति से अवगत कराया है और न्याय की गुहार लगायी है. मालूम हो थाना प्रभारी इसके पूर्व भी एक कस्टोडियल डेथ के मामले में चर्चित रहे हैं इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-shared-a-new-video-mentioned-the-problems-of-painters-and-potters/">राहुल

गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp