Search

"यास" को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, तूफान से निपटने के लिए CS को दिया निर्देश

Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को यास साइक्लोन से निपटने के लिए प्रधान सचिव को निर्देश दिया. मंत्री ने पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में तूफान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश विभिन्न विभागों को दिया. इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान जानमाल की रक्षा पर जोर देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीआरएफ की टीम को भी एक्टिव रहने का निर्देश दिया जाए. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की.

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को लिखा पत्र

आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने साइक्लोन के देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र के माध्यम से ये निर्देश दिए. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे राज्य में इसको लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

जिलों के डीसी को रोजमर्रा की व्यस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश

तूफान को देखते हुए संबंधित प्रभावित जिलों के डीसी को रोजमर्रा से जुड़ी सामग्री, पेयजल, विघुत आपूर्ति जैसी जरूरी व्यस्थाएं का इंतज़ाम करने का निर्देश विभागों को दिया गया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp