Ranchi : राजधानी में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग हलकान-परेशान हैं. तेज हवा और बारिश के कारण सैकड़ों पेड़ सड़क और बिजली के तारों पर गिर गये. इससे घंटों सड़क जाम रही. कई ट्रांसफार्मर लोकल फॉल्ट की वजह से खराब हो गये. बिजली विभाग ने एहतियातन शनिवार सुबह से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. इससे राजधानी के लोगों को पीने के पानी की समस्या भी पैदा हो गई. बिजली नहीं होने की वजह से कई लोगों के घरों में पानी टंकी तक नहीं पहुंचा. दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. पॉश कॉलोनियों में भी पानी भर गया.
[caption id="attachment_394413" align="aligncenter" width="1280"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/shahid-chowk-ke-paas-ped-gira_975.jpg"
alt="" width="1280" height="778" /> बिजली गुल : शहीद चौक के पास पसराअंधेरा[/caption]
alt="" width="1280" height="778" /> बिजली गुल : शहीद चौक के पास पसराअंधेरा[/caption]
कहां-कहां बिजली बाधित
- हिनू के लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास पेड़ गिरने के कारण सुबह 9.45 से बिजली आपूर्ति बंद.
- खेलगांव के पास पेड़ गिरने से 10 बजे से आसपास के इलाके में बिजली गुल.
- इंद्रपुरी में सुबह 9 बजे पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बंद.
- हाजी चौक के पास पेड़ गिरने से सुबह 10 बजे से बिजली बंद.
- पिस्का मोड़ सरवर नगर में शुक्रवार रात से बिजली सप्लाई बंद.
- 10 माईल के पास बिजली के तार पर पेड़ गिरने से सुबह 9.30 बजे से बिजली बंद.
- बरियातू रोड में 33 केवी लाइन में खराबी के कारण सुबह 9 बजे से सप्लाई बंद.
- चुटिया कतारी बगान एरिया में ट्रांसफार्मर खराब, शुक्रवार रात से बिजली नहीं
- डोरंडा युवराज पैलैस के पास 11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त, सुबह 11 बजे से बिजली नहीं.
- कांके रोड सर्वोदय नगर में 11 केवी लाइन में खराबी के कारण सुबह 9 बजे से बिजली बंद.
- हैदर अली रोड, कोकर में सुबह से लोकल फॉल्ट के कारण बिजली सप्लाई बंद.
- 33 केवी लाइन में खराबी के कारण हिनू एयरपोर्ट रोड में शुक्रवार रात से बिजली नहीं.
- लोकल फॉल्ट के कारण पहाड़ी फीडर, मधुकम, रातू रोड, किशोरगंज, हरमू फीडर, धुर्वा, हटिया, टाटीसिल्वे, नामकुम, बूटी और रांची के सभी क्षेत्रों में शनिवार सुबह से बिजली नहीं.
alt="" width="720" height="1600" /> ओल्ड नामकुम थाना के पास गिरा पेड़[/caption]
कहां-कहां गिरे पेड़
- रिम्स में 12 जगहों पर पेड़ गिरे हैं.
- रांची सिविल कोर्ट परिसर में
- राजभवन के मेन गेट के पास रसोइया संघ के धरना स्थल पर.
- राजभवन के पिछले गेट के पास.
- शहीद चौक के पास रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में.
- अशोकनगर रोड नंबर-1 में बिजली ऑफिस के पास
- बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास
- रांची क्लब रोड में सिरमटोली के पास
- एसएसपी ऑफिस के पास
- पुरुलिया रोड में पुराना नामकुम थाना के पास
- मेकॉन कॉलोनी में
- रांची-खूंटी सड़क पर हरदाग के पास
- हिनू में लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास
- खेलगांव के पास गाड़ी गांव में
- हाजी चौक के पास
- 10 माइल के पास
- डोरंडा युवराज पैलेस के पास
alt="" width="1280" height="960" />
कहां-कहां जलजमाव
- बुद्ध विहार, हरमू
- अरगोड़ा तालाब के पास
- शैतान चौक, न्यू मधुकम
- कोकर बाजार
- पंडरा फ्रेंच कॉलोनी
- मौलाना आजाद कॉलोनी
- एजी कॉलोनी
- डोरंडा आजाद बस्ती
- कांके कृषि भवन
- मधुकम ईरगू टोला
- बूटी
- जोड़ा तालाब रोड
- तिरिल बस्ती
- न्यू नगर, दीपाटोली
- वर्दमान कंपाउंड
- पुराना जेल रोड
- बरियातू हाउसिंग कॉलोनी
- इंद्रप्रस्थ कॉलोनी
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-water-flowing-over-the-dilapidated-bhusur-bridge-in-doranda-accident-can-happen-anytime/">रांची
: डोरंडा में जर्जर भुसुर पुल के ऊपर से बह रहा पानी, कभी भी घट सकती है दुर्घटना [wpse_comments_template]
: डोरंडा में जर्जर भुसुर पुल के ऊपर से बह रहा पानी, कभी भी घट सकती है दुर्घटना [wpse_comments_template]

Leave a Comment