Hussain Ansari
Lohardaga: जिले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों और तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. इधर बारिश का पानी लोहरदगा-बेड़ो मुख्य मार्ग पर स्थित सीठियो सेरेंगहातू से गुजरने वाली दक्षिण कोयल नदी पर पुरानी पुल के ऊपर से बह रहा है. बरही के पास पुलिया से ऊपर पानी भर जाने से घंटों लोहरदगा-रांची भाया बेड़ो का संपर्क टूटा रहा है. लोहरदगा के कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र स्थित विकटोरिया टैंक बड़ा तालाब में पहाड़ी क्षेत्र से उतरने वाले पानी से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
सैकड़ों घर जलमग्न होने को हैं. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोहरदगा शहरी क्षेत्रों में भी कई जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. उधर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुमला को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य पथ के कंडरा में डायवर्जन टूट जाने से लोहरदगा से छत्तीसगढ़ भाया गुमला से लोगों का संपर्क टूट गया है. जबकि रांची-डालटनगंज भाया कुड़ू एनएच-39 पर मुरगू डायवर्जन बह जाने से संपर्क टूट गया. साथ ही जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुजरा-किस्को भाया होंदगा रोड का पुल टूटने से कुजरा-किस्को का संपर्क टूट गया.
लोहरदगा-भंडरा-रांची रोड पर आवागमन बंद है
लोहरदगा जिले तमाम नदियां उफान पर हैं. उनका विकराल रूप देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोयल नदी, शंख, फुलझर नदी, बंजारी नदी, उपर तुरियाडीह, हेसाग, गम्हरिया, केरार, हुसरू, सुकरी नदी उफान पर हैं. लोहरदगा-भंडरा-रांची रोड पर आवागमन बंद है. पहाड़ी नदियों के तेज बहाव की वजह से नदी और नाले के किनारे लगे सैकड़ों एकड़ पर लगी फसल भी बह गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. धान के खेत बह गए. सब्जी की खेती जिले भर में लगभग नष्ट हो गयी है. बराटपुर, बाघा, लालपुर तिगरा, हरमू, थाना टोली, कोयला टोली आदि गांव में जलजमाव परेशानी का सबब बन गया है. उल्लेखनीय है कि कुडू प्रखंड में भी कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं. हनहट, जिंगी और कोलसिमरी में कोयल का पानी पुल के उपर आ गया है.
जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर हैः डीसी
उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिया गया है. कई नदियां उफान पर हैं. दक्षिणी कोयल का पानी पुल पर से होकर बह रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ अमित कुमार मुख्य रूप से लगे हैं. लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ पर बैरिकेड कर आवागमन रोक दिया गया था. साथ ही पुलिस फोर्स के साथ दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं. शहर के कार्यपालक पदाधिकारी समेत जिले में सभी अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जनसेवकों और पंचायत सेवकों को बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने को कहा गया है. कई घरों के गिरने की भी सूचना है.
जवानों को किया गया हाई अलर्ट
उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां ने संयुक्त रूप से बताया कि सुबह से ही तमाम प्रभावित इलाकों का जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं. उपायुक्त द्वारा निर्देशित सभी जगहों पर फोर्स तैनात कर दी गई है. लोगों को हटाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए सभी थानों, पिकेटों और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है. कंट्रोल रूम लगातार काम कर रहा है. निचले इलाकों और जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा का कार्य हो रहा है. कुल मिलाकर हर परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयार है.
इसे भी पढ़ें – अर्थशास्त्री सम्मेलन : पीएम मोदी ने कहा, हम वैश्विक खाद्य सुरक्षा की दिशा में काम कर रहे
Leave a Reply