- NIA REPORT : झारखंड पुलिस ने जिस नक्सली को 2010 में किया था गिरफ्तार, वो जेल से बाहर आते ही करने लगा था हथियार व गोला-बारूद की सप्लाई
- उदय जी को झारखंड पुलिस 2010 में किया था गिरफ्तार
- 2016 में जेल से रिहा होने के बाद हथियार व गोला-बारूद की सप्लाई का करने लगा था
- एनआईए ने परशुराम सिंह के पास से हथियार व गोला-बारूद बरामदगी मामले में 23 जुलाई 2024 को उदय जी को किया था गिरफ्तार
- एनआईए ने इस मामले में उदय जी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
हथियार बरामदगी मामले में 2024 में एनआईए ने भी उदय जी को किया था गिरफ्तार
बता दें कि एनआईए ने परशुराम सिंह के पास से हथियार व गोला-बारूद बरामदगी मामले की जांच के दौरान 23 जुलाई 2024 को उदय जी को गिरफ्तार किया था. वह माओवादी संगठन के एसएसी सदस्य के रूप में कोयल शंख जोन का प्रभारी था. 2010 में झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पहले, उसने माओवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लेवी के रूप में बड़ी रकम एकत्र की थी. 2016 में जेल से रिहा होने के बाद भी वह माओवादी गतिविधियों में सक्रिय था. अब तक की जांच में पता चला है कि उदय ने माओवादी संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने में परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल और अन्य के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची थी,परशुराम सिंह ने बूढ़ापहाड़ जाकर की थी हथियार व गोला-बारूद की सप्लाई
एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान कई हथियार, गोला-बारूद और हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये थे. इसके साथ ही, हथियारों और विस्फोटकों के निर्माण में उपयोग होने वाले कई आपत्तिजनक सामान और उपकरण भी जब्त किये गये थे. ये सामान माओवादी ऑपरेटर परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल से बरामद हुए थे, जो झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में स्थित माओवादी शिविर का दौरा कर रहा था. उसने मिथिलेश मेहता उर्फ मिथिलेश वर्मा से मिलकर हैंड ग्रेनेड की सप्लाई की थी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) :">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN
google news :">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment