Search

लोकेश्वर हत्याकांड का खुलासा : दोस्त ने की गद्दारी तो ईंट से कूच कर हत्या कर दी

Hazaribagh : हजारीबाग कोर्रा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लोकेश्वर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बताया कि पांच जनवरी को सिंदूर निवासी लोकेश्वर की हत्या कर उसका शव फोरलेन के तुलसी टांड़ स्थित झाड़ियों में फेंक दिया था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्रा थाना को आवेदन दिया था. इसे भी पढ़ें– एक्शन">https://lagatar.in/council-in-action-mode-action-will-be-taken-against-lawyers-involved-in-judicial-work-even-after-instructions/">एक्शन

मोड़ में काउंसिल: निर्देश के बाद भी न्यायिक कार्य में शामिल वकीलों पर होगी कार्रवाई

शराब पिलाकर की हत्या

आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही थी. जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया तो मामले का पटाक्षेप हो गया. मुख्य आरोपी सिंदूर स्थित हरिजन मोहल्ला निवासी युवक संजीत पासवान ने बताया कि वह और लोकेश्वर दोनों दोस्त थे. संजीत पासवान बुलेट शोरूम में काम करता था. लोकेश्वर ने उसे शोरूम से निकलवा कर खुद शोरूम में काम करने लगा और उसे ऑटो खरीद कर देने की बात कही, लेकिन दी नहीं. छह माह बीतने के बाद संजीत पासवान ने लोकेश्वर को बुलाकर गुरुवार को शराब पिलाई और मांस खिलाया. नशे में लोकेश्वर के सिर पर ईंट से वार कर उसकी इहलीला समाप्त कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें– देवघर">https://lagatar.in/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8-%e0%a4%b5/">देवघर

: संशोधित कोर्ट फीस विधेयक के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp